गौतम बुद्ध नगर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद, गरीब एवं असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेक्टर-10, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौतम बुद्ध नगर में संपन्न हुआ।
इस सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य शीत ऋतु में ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान करना तथा समाज में सेवा, सहयोग एवं मानवता की भावना को सशक्त करना रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत फाउंडेशन के सदस्यों ने बुज़ुर्गों, दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों, बेसहारा एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री डी.के. सिंह ने कहा कि “मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सेवा और दान का संदेश देती है। पहल वेलफेयर फाउंडेशन का निरंतर प्रयास है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचे। भविष्य में भी संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन वितरण एवं अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सेवा करती रहेगी।”
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय सहभागिता की और पहल वेलफेयर फाउंडेशन की इस मानवीय पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।




































































