पहल संस्था ने जरूरतमंद परिवारों के लिए करवाया प्रसाद का वितरण
आज दिनांक 14.09.2025 (रविवार) को श्रीमती पारुल दीक्षित जी (गौर सिटी) की माता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा संचालित कार्यक्रम “अन्नदान-श्रेष्ठदान रसोई” में ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने को मजबूर सैकड़ों जरूरतमंद परिवार के लोगों के लिए प्रसाद के रूप में पूड़ी-सब्जी एवं हलवा वितरित किया गया, जिसमें श्रीमती पारुल दीक्षित जी ने अपने परिवार के साथ जरूरतमंद लोगों को प्रसाद का वितरण किया।
इस अवसर पर पहल संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने कहा कि पहल संस्था ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने को मजबूर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन, कपड़े और सर्दी के समय गर्म कम्बल इत्यादि मुहैया करवाने के लिए हमारी पहल संस्था सदैव कर्तव्यबद्ध है।
आज के अन्नदान-श्रेष्ठदान रसोई कार्यक्रम में पहल संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह, प्रिया सिंह, पारुल दीक्षित, रितेश कुमार तिवारी, जया मिश्रा, रोहित मिश्रा, वर्णनवी, अप्रतिम, सध्या, वेदांश, हेमेन सिंह, सक्षम सिंह, सनी सहित कुछ अन्य सदस्यों ने सेवा कर पुण्य कमाया।