ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी की विभिन्न सोसाइटीयों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्वस्थ लोगों से ही स्वस्थ समाज

पहल वेलफेयर फाउंडेशन और वर्चू हेल्थ क्लीनिक के सौजन्य से 2 अक्टूबर रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी के 14वें एवेन्यू सोसायटी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर वासिमा, डॉक्टर विशाल कुमार सिंह, डॉक्टर नवरत्न सिंह तथा सहयोगी राहुल तिवारी ने सोसायटी के करीब 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। सोसायटी के लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, थायराइड आदि की नि:शुल्क जांच की गई।

इस अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना स्वस्थ लोगों से ही की जा सकती है। इसलिए स्वस्थ समाज के लिए सोसायटी के लोगों का स्वस्थ होना जरूरी है। इसी के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सोसायटियों में महीने भर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है, जिससे लोग स्वस्थ रहें।

वर्चू हेल्थ क्लीनिक की ओर से आए डॉक्टर विशाल कुमार सिंह ने कहा कि मौसम बदलने के कारण कुछ बीमारियां आसानी से लग जाती हैं। ऐसे में लोगों को बदलते मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है।

डॉक्टर वासिमा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम भी जरूरी है। आज की भागदौड़ जिंदगी में से कुछ समय निकाल कर व्यायाम भी करना चाहिए।

डॉ नवरत्न सिंह ने कहा कि लोगों को खानपान और नींद पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर खानपान और नींद पूरी मात्रा में ली जाती है तो रोग कम होंगे।

इस अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के.सिंह, एस.वी.त्यागी, हिमांशु सिंह, चेतन कुमार, हर्षित चतुर्वेदी, विलास मंतिनवार, कौशल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Donation Hotline

+91 9560582244

Other Events

Open chat
💬 Need Help?
Hello 👋
Can we help you?