दिवाली-वृद्धाश्रम-कार्यक्रम # दिवाली की शाम, वृद्धाश्रम के नाम…

आज दिनाँक 31st अक्टूबर 2021 को आनन्द निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम (C-5, Sector-55, Noida) में संगठन पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से दिवाली की शाम, वृद्धाश्रम के नाम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

दिवाली-वृद्धाश्रम-कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम में उपस्थित प्रत्येक वृद्ध सदस्यों को अंगवस्त्र एवम पुष्प इत्यादि से समान्नित किया गया। प्रत्येक वृद्ध सदस्यों को सोनपापड़ी मिठाई के डिब्बे, खिल-बतासे, खिलौने, मोमबत्तीयां एवम गणेश-लक्ष्मीजी की मूर्ती, इत्यादि का वितरण किया गया।

आज के दिवाली-वृद्धाश्रम-कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं; श्री डी.के. सिंह (अध्यक्ष), श्री एच.एन. गोयल (उपाध्यक्ष), श्री राजीव चटर्जी (सयुक्त सचिव), श्री दीपक चौहान (कोषाध्यक्ष), श्री ए.पी. जोशी, श्री एस.वी. त्यागी, श्री ब्रिजेश चौहान, श्री अनिल चौहान, श्री गोपाल सिंह चौहान इत्यादि।

Donation Hotline

+91 9560582244

Other Events

Open chat
💬 Need Help?
Hello 👋
Can we help you?