आजकल दिल्ली एनसीआर का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री के नीचे चल रहा है। इस कड़ाके की ठंड में पुलिस के जवान 24×7 सेवा में तत्पर रहते हैं। कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के लिए आज पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में पुलिस चौकी पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसेकि हीटर एवम ब्लोअर वितरित किए गए। पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने कहा कि दिल्ली & एनसीआर में इस समय अत्यधिक कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे बचना अति आवश्यक है।
सिंह ने कहा कि पहल वेलफेयर फाउंडेशन हर साल ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच में कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के लिए हजारों कम्बल वितरित करती रही है, इसी क्रम में इस वर्ष भी संस्था ने दिसम्बर से निरंतर कंबल वितरित कर रही है।
आज के इस कार्यक्रम में पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह, अनिल प्रताप सिंह एवं हेमेन सिंह आदि उपस्थित थे।




































































