भोलेनाथ के भक्तों के लिए विशाल कावड़ शिविर एवं भंडारे का भव्य आयोजन

भोलेनाथ के भक्तों के लिए विशाल कावड़ शिविर एवं भंडारे का भव्य आयोजन

सावन माह में कावड़ यात्रा के पावन अवसर पर बम-बम भोले के भक्तों के लिए 20 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक भव्य कावड़ शिविर एवं भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन बुलंदशहर के सलेमपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर आयोजित किया गया, जिसमें हजारों भोले के भक्तों ने भव्य कावड़ शिविर में भाग लिया। इस आयोजन में भोले के भक्तों के लिए विश्राम गृह के साथ-साथ प्रसाद के रूप में भोजन, पानी, चाय, जूस और फल आदि की सुगम व्यवस्था की गई। साथ ही, मनोरंजन के लिए भोले के भक्तों ने विशाल डी.जे. सिस्टम पर संगीत की धुन पर नृत्य का आनंद लिया। साथ ही, हरिद्वार से पवित्र गंगा जल की कावड़ लाने वाले भोले के भक्तों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम की व्यवस्था की गई, जिसमें डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों भोले के भक्तों का लगातार ईलाज किया। इस कावड़ शिविर में भोले के भक्तों की सुरक्षा मुहैया कराने में बुलंदशहर पुलिस प्रशासन ने भी बढ़ चढ़कर सहयोग किया।

इस विशाल कांवड़ शिविर के आयोजन में अंकुर पंडित महेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, डी.के. सिंह, विनय शर्मा, मूलचंद, जवाहर मास्टर जी, जीतेन्द्र उर्फ़ लाला, राजकुमार सिँह उर्फ़ पिंटू, डॉक्टर पप्पू , धर्मवीर सिंह, ओमपाल सिंह, सतीश सिंह, सुधा देवी, प्रिया सिंह, साक्षी, संजू देवी, गीता देवी, पूजा, निशा, गुड्डी देवी, अमन सिंह, प्रतीक सिंह और भोले के सैकड़ों कार्यकर्ता भक्तों ने इस विशाल कांवड़ शिविर के आयोजन में प्रतिदिन सहयोग किया।

Donation Hotline

+91 9560582244

Other Events

Open chat
💬 Need Help?
Hello 👋
Can we help you?