जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण

आज दिनाँक 14.01.2022 को 14th एवेन्यू सोसाइटी में पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर सकड़ों जरूरतमदों के लिए कपड़ों का वितरण किया गया।

प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस बर्ष मकर संक्रांति पर कोरोना महामारी के नियमों को ध्यान में रखते हुए, 14th एवेन्यू सोसाइटी में कार्यरत प्रत्येक सफ़ाई कर्मचारी को कुछ आर्थिक सहयोग एवम शीत लहर के मध्यनजर इस्तेमाल करने योग्य गर्म कपड़े इत्यादि का श्रद्धापूर्वक वितरण किया।

आज के इस मौके पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के डी.के. सिंह (अध्यक्ष), एच.एन. गोयल (उपाध्यक्ष) एवम अन्य वालंटियर सदस्य उपस्थित रहे।

Donation Hotline

+91 9560582244

Other Events

Open chat
💬 Need Help?
Hello 👋
Can we help you?